DHANBAD NEWS : जानिये झारखंड के मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा-भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा झारखंड का सीएम, भाजपा में किसी परिवार का ही व्यक्ति पीएम, सीएम नहीं बनताहेमंत सरकार में राज्य में सिर्फ लव जिहाद बढ़ा, राहुल गांधी के इशारे पर घुसपैठ को बढ़ावा दिया गया, हिमाचल प्रदेश में आर्थिक आपातकाल वाली स्थिति
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा. भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां कोई कार्यकर्ता ही पीएम या सीएम बनते हैं. कांग्रेस- झामुमो में परिवार के ही सदस्य इस तरह के पदों पर चुने जाते हैं. श्री ठाकुर ने गुरुवार को यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में साधारण आदिवासी कार्यकर्ता को सीएम बनाया. झारखंड में भाजपा क्यों नहीं किसी को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है, के जवाब में कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम करप्शन है. जबकि जेएमएम का मतलब जस्ट मनी मशीन हो गया है. भ्रष्टाचार के मामले में दोनों पार्टियां सगी बहनों की तरह है. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारों पर ही झारखंड में हेमंत सरकार ने पांच वर्षों के दौरान लव जिहाद व घुसपैठ को बढ़ावा दिया. पांच वर्षों में झारखंड में आदिवासियों की संख्या तेजी से घटी है. अगर गलती से भी यहां फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बन गयी, तो आदिवासियों की जनसंख्या सिंगल डिजिट में आ जायेगा.
हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में कांग्रेस मॉडल फेल :
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में चल रही सरकार पूरी तरह फेल कर गयी है. एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक आपातकाल वाली स्थिति है. वहां सरकारी कर्मियों को वेतन, पेंशन के लाले पड़ गये हैं. कई तरह के नये टैक्स लगा दिये गये हैं. नये रोजगार नहीं मिल रहे. संविदा कर्मियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है.कर्नाटक में कांग्रेस सरकार मुसलमानों को आरक्षण देने जा रही है : नारायण स्वामी
कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष टी नारायण स्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था. वह पूरा नहीं हुआ. वहां के सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप है. सीएम के खिलाफ, तो जांच चल रही है. कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ठेका कर्मियों के नियुक्ति में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण देने जा रही है. यह संविधान की भावनाओं के खिलाफ है. वहां विकास कार्य ठप हो गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक, आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पाल, मिल्टनपार्थ सारथी, अमरेश सिंह, नित्यानंद मंडल भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है