16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा-गोविंदपुर जलापूर्ति योजना चालू करने को ले विधानसभा में धरना पर बैठी अपर्णा

जलापूर्ति की मांग को लेकर विधायक बैठीं सदन पर

निरसा-गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति की बंद पड़ी योजना को शुरू करा कर जलापूर्ति करने की मांग को लेकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को धरना दिया. साथ ही, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मिलकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मंत्री से बंद पड़ी योजना को जल्द चालू करने एवं निरसा पांड्रा मोड़ स्थित पांड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति करने की मांग की. कहा कि वर्ष 2017 में 439 गांवों में पेयजलापूर्ति कराने के लिए चार सौ 38 करोड़ की लागत से टहल कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया था. 36 माह में कार्य पूरा करना था, लेकिन समय से कार्य पूरा नहीं करने के कारण कंपनी को काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया गया था. उन्होंने नये सिरे से टेंडर कराकर योजना को शुरू कराने की मांग की. वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के अल्पसूचित प्रश्न काल में पांड्रा उवि, पोद्दारडीह उवि, केलियासोल व सालूकचापड़ा उवि में 10 प्लस 2 की पढ़ाई की उचित व्यवस्था करने, निरसा पोद्दारडीह राज ग्राउंड स्टेडियम में गैलरी का निर्माण, तोरणद्वार, स्टेज, बाउंड्री में फेंसिंग वायरिंग, पेयजल, खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें