Dhanbad News:कुमारधुबी में उजाड़े गये लोगों के पुनर्वास को लेकर डीसी से मिलीं अपर्णा सेनगुप्ता

Dhanbad News:डीसी किया आश्वस्त : प्रभावितों के पुनर्वास की होगी व्यवस्था, आसनसोल डीआरएम से की जायेगी बात

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:40 AM

Dhanbad News:कुमारधुबी में फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा उजाड़े गये लोगों के पुनर्वास को लेकर निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा से मिला. इस दौरान उपायुक्त को पुनर्वास को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. पूर्व विधायक ने उपायुक्त को बताया कि इस कड़ाके की ठंड में अतिक्रमण हटाने के कारण दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक टांग कर रहने को विवश है. भविष्य में अतिक्रमण हटाने से भी काफी लोग प्रभावित होंगे.

कुमारधुबी के दर्जनों परिवार हुए हैं प्रभावित

उन्होंने उपायुक्त से प्रभावित लोगों को जल्द पुनर्वास कराने की मांग की. पूर्व विधायक ने बताया कि उपायुक्त ने आश्वस्त किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर जल्द आसनसोल के डीआरएम से बात की जायेगी. पूर्व विधायक ने कहा कि प्रभावितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने से शिवलीबाड़ी मध्य व पूरब, मेढ़ा, एग्यारकुंड दक्षिण व गोपीनाथपुर पंचायत के दर्जनों परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांड्रा को चालू कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष सुरजीत चंद्र, रंजीत मोदी, अजय चौधरी, राजेश कुमार चंद्रवंशी, मनोज राम आदि थे. मंगलवार को पूर्व विधायक प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिली थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version