बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मिलने वाले मूल सर्टिफिकेट में छात्रों का सही नाम प्रकाशित हो, इसके लिए परीक्षा विभाग आवेदन आमंत्रित कर रहा है. छात्र विवि के पोर्टल पर 21 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवि इसके लिए यूजी सत्र 2018-21, पीजी सत्र 2019-21, बीएड व एमएड सत्र 2019 -21 और 2021-23 के साथ एमबीबीएस 2021 और 2023 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इसके लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. उन्हें आवेदन के साथ मैट्रिक या 10वीं बोर्ड का प्रमाणपत्र, संबंधित कोर्स पासिंग रिजल्ट और आधार कार्ड को संलग्न करना है.
इन्हें देना होगा सर्टिफिकेट के लिए शुल्क :
दूसरे दीक्षांत समारोह में मूल सर्टिफिकेट के लिए विभिन्न कोर्स के अलग-अलग सत्र के छात्रों को सर्टिफिकेट के लिए शुल्क देना होगा. इन सत्र के छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरते समय सर्टिफिकेट के लिए 650 रुपये शुल्क नहीं लिया गया था. अब दीक्षांत समारोह से पहले इनसे सर्टिफिकेट शुल्क जमा करने को कहा गया है. इन सत्र के छात्र 21 नवंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं. विवि इसके लिए यूजी सत्र 2019 – 22 व 2020-23, पीजी सत्र 2020 -22 व 2021-23, बीएड व एमएड सत्र 2020 -22, एलएलबी सत्र 2019-22 और एमबीबीएस 2022 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है