10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में इंटर और पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णय

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक बुधवार को हुई. इसमें विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इंटर और स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दी गयी. इंटर की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से कोई दबाव नहीं रहेगा. अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य अपनी स्वेच्छा से इंटर की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. स्नातकोत्तर के लिए भी कॉलेज प्राचार्यों को ही अपनी सहमति देनी होगी. इसमें धनबाद का एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया शामिल हैं. वहीं बीएस सिटी कॉलेज ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराने से इंकार कर दिया है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने की.

नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की जारी होगी चयन सूची :

बैठक में पूर्व की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उसकी संपुष्टि की गयी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय के स्तर से 130 आवश्यकता आधारित सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है. सिंडिकेट की बैठक में चयन सूची का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया.

आरएस मोर के कर्मियों को मिलेगी वाई श्रेणी शहर की सुविधा :

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वाई श्रेणी शहर की सुविधा दिये जाने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर सिंडिकेट ने अपनी सहमति दे दी है. इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान, कुलपति, प्रति कुलपति व अन्य पदाधिकारियों को सातवें सीपीसी का लाभ देने, शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ, विश्वविद्यालय में फाइनांशियल गाइडेंस के गठन का प्रारूप समेत अन्य प्रस्तावों पर भी सहमति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें