जोड़ापोखर. गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस सोमवार को डिगवाडीह गुरुद्वारा की सिख संगत द्वारा मनाया गया. इस अवसर पर राहगीरों के बीच शरबत पिलाया गया. इससे पूर्व महिला सिख संगत ने 40 दिनों तक गुरु ग्रंथ का पाठ किया. गुरुद्वारा के पुजारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव सिखो के पांचवें गुरु थे. वह धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गये. गुरु ने सिख धर्म ग्रंथ का अद्यतन किया और तैयार किया. वह विपुल कवि भी थे, जिन्होंने ने महान गीतात्मक गुणवत्ता वाले भजनों की रचना की. आयोजन प्रधान रंजीत सिंह के अलावा सिख महिला संगत के रजनी कौर, ज्ञान कौर, जगीर कौर, बलविन्दर कौर, कमलजीत कौर, अमरजीत कौर, सीता कौर, जसबीर कौर, रजिंदर कौर आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है