Dhanbad News : कुइयां कोलियरी में हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल काटा

Dhanbad News : कुइयां कोलियरी में हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल काटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:56 AM
an image

Dhanbad News : तिसरा थाना क्षेत्र की कुइयां कोलियरी की जीरो सीम खदान में हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर चार कर्मियों को बंधक बनाया. उसके बाद सीम से 100 मीटर केबल काट लिया, जिसकी कीमत लगभग 50 हज़ार रुपये से अधिक बतायी जा रही है. सूचना कोलियरी प्रबंधन ने तिसरा पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. कुइयां कोलियरी के अभियंता का कहना है कि तिसरा थाना में शिकायत की जायेगी. बताया जाता है कि एक दर्जन अपराधी रात्रि पाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात हाजिरी बाबू ,सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मी, जो खदान के मुहाने पर थे, को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद खदान के अंदर जाकर चार पिलर केबल काट लिया. कर्मियों ने रात में ही कोलियरी अभियंता को सूचना दे दी. तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि अभी तक प्रबंधन ने शिकायत नहीं की है.

कुइयां मोड़ की दो ज्वेलरी दुकान से गहनों की चोरी

तिसरा थाना क्षेत्र के कुइयां मोड़ स्थित दो ज्वेलरी दुकान के शटर तोड़ कर चोरों ने शनिवार की रात एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली. सूचना पर तिसरा पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पतराकुल्ही निवासी भक्ति ज्वेलर्स के संचालक उदय गोस्वामी ने कहा कि सुबह में सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान में जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में अधिकांश चांदी के सामान थे. सोने की केवल बेसर थे. लगभग 50 से 60 हजार की चोरी हुई है. वहीं मां पिंकी ज्वेलर्स के विकास कुमार ने कहा कि उनके भी दुकान का शटर तोड़ कर चोर चांदी का सामान ले गये हैं. लगभग 70 हज़ार के गहने की चोरी हुई है. तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि वह स्वयं घटनास्थल गये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जिस जगह पाया गया था पैर, उसी जगह मिला नरमुंड, पुलिस जांच में जुटी

झरिया थाना क्षेत्र के झरिया कोयरीबांध मैदान में पिछले मंगलवार को मनुष्य का कटा हुआ पैर जिस स्थान पर पाया गया था, उसी स्थान पर रविवार नरमुंड पाया गया. एक कुत्ते को वहां नोच-खरोंच करते हुएए देखा गया. सूचना पाकर लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस बात चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो झरिया पुलिस ने पहुंच कर नरमुंड को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. लोगों में चर्चा है कि किसी व्यक्ति का पहले पैर, उसके बाद नरमुंड मिलने से इस बात पर बल मिल रहा है कि वहां किसी की हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है. पुलिस ने पैर को डीएनए टेस्ट कराने के लिए भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version