बिग बाजार समेत चार पार्किंग की नगर निगम ने की बंदोबस्ती

तीन साल से बरटांड़ बस स्टैंड की नहीं हो रही बंदोबस्ती, यहां विभागीय वसूली से चल रहा काम

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:21 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

नगर निगम में शुक्रवार को खुली डाक से चार सैरातों (पार्किंग) की बंदोबस्ती की गयी. इस बार फिर से बिग बाजार के पास पार्किंग की बंदोबस्ती की गयी. जबकि पिछले साल बिग बाजार की बंदोबस्ती नहीं की गयी थी. बिग बाजार के पास पार्किंग के लिए नील नितिन ने 6.75 लाख की ऊंची बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम की. वहीं अंगारपथरा स्थित मोनी नदी के किनारे ट्रैक्टर स्टैंड के लिए सदाब परवेज अंसारी ने 11.53 लाख में पार्किंग लिया. कोर्ट कैंपस कोहिनूर मैदान की पार्किंग 5.18 लाख में बिकी. रतिलाल महतो ने यह पार्किंग ली है. हीरापुर हटिया शेड एवं स्थल पर बैठनेवालों से दैनिक वसूली के लिए रवि रंजन ने 3.53 लाख की बोली लगायी और पार्किंग अपने नाम की. बस स्टैंड, पार्क मार्केट चिल्ड्रेन पार्क, शहरपुरा मैदान सिंदरी, हीरापुर हटिया चौपाटी, लिलोरी पार्क के लिए संवेदक टर्नअप नहीं हुए. इन पांच पार्किंग की बंदोबस्ती अगले चरण में होगी. बस स्टैंड पार्किंग के लिए पिछले तीन साल से कोई संवेदक नहीं आ रहे हैं. विभागीय वसूली की जा रही है. इस बार बंदोबस्त की राशि कम करने के बाद भी संवेदक टर्नअप नहीं हुए. अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो की देखरेख में बंदोबस्ती की गयी. बंदोबस्ती में सिटी मैनेजर रजनीश लाल, सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा व टैक्स कलेक्टर कृष्णकांत सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version