डीजल चोरी के शक में पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ा, छोड़ा

वाहन से चक्कर लगा रहे थे तीन युवक, चकमा देकर दो फरार

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:56 AM

बरवाअड्डा.

एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के समीप से जीटी रोड पर चक्कर लगा रहे स्कार्पियो (जेएच 10 सीडी 6377) को पकड़ा. जानकारी के अनुसार एसओजी टीम ने उक्त स्कार्पियो को जीटी रोड पंडुकी से खरनी के बीच कई बार चक्कर लगाते देखा. गड़बड़ी की आशंका होने पर किसान चौक के समीप स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया, तो चालक पुलिस को देखकर वाहन को भगाने लगा. फिर एसओजी टीम ने खदेड़कर कल्याणपुर के समीप स्कार्पियो को पकड़ा. गाड़ी रुकते ही वाहन पर सवार दो युवक भाग खड़ा हुए. वहीं वाहन चालक दिनेश कुमार गोराई को टीम ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर वाहन में 50-50 लीटर के पांच खाली गैलन और एक डीजल निकालने वाला पाइप मिला. टीम ने हिरासत में लिए गये चालक और स्कार्पियो को बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ चालक ने दिनेश ने पुलिस को बताया : वाहन पर प्रदीप हाजरा व अमृत रजवार सवार थे. सभी मिलकर रात में जीटी रोड किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराते हैं. ये पिछले दो दिनों से जीटी रोड में खड़े वाहनों से डीजल चुरा रहे थे. स्कॉर्पियो वाहन धनबाद पुलिस लाइन के रहनेवाले सोनू सिंह का है. उक्त वाहन चार दिन के लिए किराया पर लिया था. प्रदीप हाजरा व अमृत रजवार पहले भी डीजल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. वाहन में पुलिस का साइन बोर्ड लगा हुआ था. बाद में पुलिस ने दिनेश को छोड़ दिया.

कोट

दिनेश को डीजल चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उसने डीजल चोरी में उसने संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनके पास से डीजल बरामद नहीं हुआ है. इस कारण उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस की इनपर नजर रख रही है.

एचपी जनार्दनन,

एसएसपी, धनबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version