धनबाद.
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने आरवीएस कॉलेज, चास से यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा केंद्र को बदल दिया है. जिन कॉलेजों का परीक्षा केंद्र आरवीएस कॉलेज में था, उनका परीक्षा केंद्र एआरएस बीएड कॉलेज होगा. इस संबंध में विवि प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर वन के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों के एडमिट कार्ड को विवि के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया है. परीक्षार्थी अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बीएड व डीएलएड प्रशिक्षु की बनेगी हाजिरी, दिया जायेगा प्रमाण पत्र :
जिले के विद्यालयों में बीएड व डीएलएड प्रशिक्षु को नियम के अनुसार विद्यालय आना है. लेकिन ऐसा नहीं होता है. इसी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने विद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि विद्यालयों में अभ्यास पाठ करने वाले बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं की नियमित उपस्थिति व कार्य संबंधी पंजी का संधारण करें, ताकि पदाधिकारियों के औचक निरीक्षण के क्रम में पंजी का सत्यापन किया जा सके. प्रशिक्षुओं के अभ्यास पाठ की अवधि पूर्ण होने के पश्चात संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशिक्षुओं की निरंतररत, समयनिष्ठा व कर्तव्यनिष्ठा के संबंध में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. प्रमाण पत्र के बिना प्रशिक्षुओं का अभ्यास पाठ का कार्य अपूर्ण समझा जायेगा.