Dhanbad News:बीआइटी सिंदरी में रिसर्च व कंसल्टेंसी के लिए आर्ट लैब की होगी स्थापना

Dhanbad News:संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र सह यूएसए के उद्यमी श्रीनारायण शर्मा लैब की स्थापना के लिए सात लाख यूएस डॉलर देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:38 AM

Dhanbad News:संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र सह यूएसए के उद्यमी श्रीनारायण शर्मा लैब की स्थापना के लिए सात लाख यूएस डॉलर देंगे.

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में रिसर्च और कंसल्टेंसी को बढावा देने के लिए स्टेट ऑफ आर्ट लैब की स्थापना की जायेगी. बीआइटी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र सह यूएसए के उद्यमी श्रीनारायण शर्मा लैब की स्थापना के लिए सात लाख यूएस डाॅलर देंगे. बीआइटी सिंदरी के प्लेटिनम जुबली समारोह में यूएसए से भाग लेने अपनी पत्नी विजया शर्मा के साथ सिंदरी पहुंचे श्रीनारायण शर्मा ने एलुमनाई मीट में यह घोषणा की है.

बीआइटी के 1959-63 बैच के छात्र हैं श्रीनारायण शर्मा

श्रीनारायण शर्मा बीआइटी सिंदरी के 1959-63 बैच के केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के पूर्ववर्ती छात्र हैं. वे यूएसए और भारत के हाजीपुर में सुपर फूड का व्यवसाय करते हैं. श्रीनारायण शर्मा हाजीपुर के रहने वाले हैं. वे छह माह इंडिया और छह माह यूएसए में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version