Dhanbad News : संगीतमय संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन
जगजीवन नगर में संस्कार भारती का कार्यक्रम आयोजित
संस्कार भारती धनबाद महानगर की ओर से रविवार को डॉ हेडगेवार स्मृति भवन, जगजीवन नगर में संगीतमय संध्या आयोजित की गयी. संस्कार भारती ध्येय गीत से शुरू हुए संस्कार भारती के कलाकार सह गायक इंद्रजीत चटर्जी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. कुमकुम बनर्जी ने रवींद्र संगीत, अजय बौरी ग्रुप ने लोकगीत की धमाकेदार प्रस्तुति दी. कौशिक दास, करुणामय मुखर्जी, भास्कर रंजन दे तथा बासुदेव चक्रवर्ती ने तबला पर संगत की. नृत्य में अनन्या पाल, श्रृंजनी पाल, ऋषिता सेनगुप्ता, झरिया से नृत्य शिक्षिका शाश्वती सेन ग्रुप, शिक्षिका संचिता बक्सी ने मोहक प्रस्तुति दी. वंदे मातरम समूह गान से कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम का संयोजन नीरज प्रसाद तथा सुवर्णा बनर्जी ने किया. मौके पर संस्कार भारती के केंद्रीय अधिकारी बिंदेश्वरी चौरसिया, ब्रम्हानंद दसौंधी, इंद्रजीत सिंह, धनबाद महानगर के अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार, मंत्री संजय सेनगुप्ता, सह मंत्री धीरज शर्मा, कृष्ण कुमार, नीरज प्रसाद, चंदन पाल, विकास कांति खान, शशि भूषण श्रीवास्तव, शिव शंकर धर, तथा संगठन के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रांची में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम :
अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की ओर से 27 से 29 दिसंबर तक रांची में कला साधक संगम का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसमें साहित्य, संगीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. उक्त जानकारी संस्था के महामंत्री संजय सेनगुप्ता ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है