कलाकारों ने प्रस्तुत की भारतीय संस्कृति की झलक, दर्शक मंत्रमुग्ध
काला हीरा. आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल शुरू
काला हीरा. आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल शुरू
उप मुख्य संवाददाता, धनबाद.
कोयला नगर कम्युनिटी हॉल अविस्मरणीय कल्चरल प्रोग्राम का गवाह बना, दर्शकों ने तालियों की गूंज से कलाकारों का स्वागत किया. मौका था कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य, संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा आयोजित आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल ‘काला हीरा’ के आगाज का. कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में शनिवार से चार दिवसीय फेस्टिवल शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन, काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद, 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के महेश मोदी, काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, क्लब इंडिया के निर्देश संतोष रजक व अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा तथा नाटक संघ के उपाध्यक्ष यूसी मिश्रा, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरि, रविकांत कुमार,शिवानी पंडित, अलका सिंह, आजमगढ़ के हुनर संस्था के निदेशक सुनील विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव सतीश कुंदन ने कहा कि काला हीरा कार्यक्रम बच्चों में एक सांस्कृतिक चेतना भरने का कार्य कर रहा है. काला हीरा भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान और विकास की एक अहम कोशिश है. इस तरह के सांस्कृतिक मंच से बच्चों में चरित्र निर्माण होता है. एआइटीसी के नेशनल स्पोक्समैन और कार्यक्रम के उद्घोषक आफताब राणा ने कहा कि काला हीरा कार्यक्रम शहर, प्रखंडों और गांवों के प्रतिभाओं को तलाश कर मंच पर लाता है. उनके हुनर को मंच देता है.
श्रुति चंद्रा ने गणेश वंदना से की शुरुआत :
कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रुति चंद्रा ने गणेश वंदना नृत्य की सुंदर प्रस्तुति से की. सांस्कृतिक नृत्य कंपीटीशन में भारतीय कला संस्कृति के रूल और रेगुलेशन के अनुसार स्थानीय, राज्य एवं देश के कलाकारों द्वारा अपने-अपने नृत्य गुरु विधान चंद्र दास, अंजू घोष, कौशिक मित्रा, संगीता चट्टराज, मोमिता मिश्रा अधिकारी, रूपम विश्वास, सुबल सखा डेंरे, अर्जुन साहा, पियाली दत्ता चटर्जी, सप्तऋषि बेरा, बी बंद्योपाध्याय, आलोक बहादुरी, अनुपम मोलर डे जैसे भारतीय सांस्कृतिक नृत्य में महारथ हासिल गुरुओं के सान्निध्य में भरत नाट्यम,ओडिसी, नजरुल, रवींद्र, सेमी क्लासिकल, वेस्टर्न, फॉक, माउथ ऑर्गन क्रिएटिव नृत्य में एक से बढ़कर एक मोहक व शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ी. नृत्य के पश्चात नेशनल कल्चरल प्रोग्रामर विधान चंद्र दास ने कथक नृत्य में सोमश्री विश्वास, गुरु अंजू भट्टाचार्या, फोक नृत्य में त्रिशा नंदी एवं सेमी क्लासिकल में संगीता चट्टोराज को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया.ड्राइंग कंपीटीशन में 120 प्रतिभागी हुए शामिल : काला हीरा द्वारा आयोजित ऑफलाइन और ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सामुदायिक भवन में 78 चित्रकार कोलकाता के नाना रंग आर्ट एकेडमी के निदेशक जोय नंदी की मॉनिटरिंग में चित्रकारी प्रतियोगिता में शामिल हुए. इसमें नाना रंग आर्ट एकेडमी के 67 और 11 स्थानीय एवं अन्य राज्यों के चित्रांकन कलाकार थे.
रंगीलो म्हारो ढोलणा पर झूमे दर्शक :
बंगाल से आयी कलाकार आयंतिका व अवंतिका ने ‘रंगीलो म्हारो ढोलणा’ गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सबको ताल मिलाने को आमंत्रित किया. सोहा ने बांग्ला गीत ‘माटी सबूज पीला…’ गीत पर डांस की प्रस्तुति दी. अवर्णा मल्लिक ने शिव स्तुति पर डांस किया. रीतिका धारा ने ‘छाता धरो रे देवरा, मोर साड़ी भींगे गेले, सृजनी पात्रा ने आनंदो धारा की प्रस्तुति दी.नाटक की प्रस्तुति 16 जुलाई को :
चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 16 जुलाई को हाेगा. 14 जुलाई को स्थानीय कलाकारों का डांस कंपीटीशन, डांस म्यूजिक कंपीटीशन, ग्रुप डांस के बाद प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, 15 जुलाई को ड्रामा कंपीटीशन, डांस कंपीटीशन, ग्रुप डांस कंपीटीशन एवं प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, 16 जुलाई को विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जायेगा. उसके बाद कलाकारों का सम्मान समारोह, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन होगा.इनकी रही सक्रियता :
पूनम प्रसाद, संस्था की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, यूसी मिश्रा, कोषाध्यक्ष नरेश राय, सचिव हेमंत मंडल महेंद्र गिरि, रविकांत कुमार, शिवानी पंडित, अलका सिंह, हैप्पी, हनी एवं अन्य सदस्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है