टीचर बनना चाहती है आर्ट्स स्टेट सेकेंड टॉपर विधि
विधि के पिता राजू धनानी एकाउंटेंट है और माता शीतल धनानी गृहिणी हैं.
धनबाद.
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की आर्ट्स की छात्रा विधि धनानी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट सेकेंड टॉपर बनीं हैं. करबला रोड बैंक मोड़ की रहने वाली विधि टीचर बनाना चाहती है. इसकी तैयारी कर रही है. वह धनबाद में रहकर पढ़ाई के स्तर को और बेहतर करना चाहती है. विधि के पिता राजू धनानी एकाउंटेंट है और माता शीतल धनानी गृहिणी हैं. वह बताती है कि मौका मिला, तो बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहती हूं. ट्यूशन नहीं लिया है, बल्कि स्कूल के शिक्षकों ने मदद से यह स्थान प्राप्त किया है. वह बताती है कि स्कूल के अलावा घर पर छह से सात घंटे पढ़ाई करती थी. उसने कहा कि रिविजन के साथ पढ़ाई करना चाहिए. उसकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी है.डीएवी अलकुसा के छात्रों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन : पुटकी.
डीएवी अलकुसा (पुटकी ) के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया. 12वीं साइंस की परीक्षा में कुल 88 बच्चे शामिल हुए. मयंक राज 92.2, नीतीश कुमार गुप्ता 81.8, प्रवीण कुमार 81.2 प्रतिशत अंक हासिल पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. जबकि कॉमर्स संकाय में कुल 25 विधार्थी शामिल हुए. इनमें शुभम कुमार 86, यश वर्धन मधेशिया 72, स्नेहा कुमारी कुमारी 62.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 10वीं में कुल 139 बच्चों में 71 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया. निकिता कुमारी 94, उत्कर्ष सिंह 92.2, रिया सिंह 91.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिन्हा ने बच्चों को बधाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है