मथुरा के पक्ष में अरूप चटर्जी ने संभाला मोर्चा
झामुमो के गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में बीसीकेयू की सबा
तेतुलमारी. पांडेयडीह बीसीकेयू कार्यालय के समीप बुधवार को सभा हुई. सभा में बीसीकेयू के महामंत्री व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने हमेशा से ग्रामीणों की आवाज बुलंद की है, बीसीकेयू का हर साथी उनके साथ है, वह जीतेंगे तो मजदूर किसान की आवाज बनेंगे. उन्होंने आम जनता से जीत सुनिश्चित करने अपील की. अध्यक्षता नागेंद्र वर्मा, संचालन राजेंद्र प्रसाद राजा ने किया. सभा में बीसीकेयू के वरीय नेता हरिप्रसाद पप्पू, कंचन महतो, मानस चटर्जी, राकोमयू के माधव सिंह, प्रेमा पांडेय, मनोज रवानी, प्रमोद वर्मा आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस ने की नुक्कड़ सभा, राजन ने जनसंपर्क
: कतरास. कतरास मस्जिद पट्टी में बुधवार को मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, प्रभारी शेख गुड्डू ने नुक्कड़ सभा की. मौके पर ज्योति प्रसाद, शेख डबलू, शंकर पासवान, शेख रहमान, मो महफूज, मो शमी, रामविलास पासवान, मो जियाउल हक, मो राजू, मो इनाम अंसारी, हैदर अली, टीपू आलम, मो ख्वाजामुद्दीन आदि थे. इधर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव ने तेतुलिया, खरखरी, नारायण धौड़ा, सिनीडीह आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मथुरा महतो के लिए वोट मांगे. श्री यादव ने कहा कि पांच वर्ष तक एनडीए प्रत्याशी क्षेत्र में नजर तक नहीं आये. इसलिये लोग इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनायेंगे. दौरे में सोनू शर्मा, दिलीप मिश्रा, बिजू साव, सोनू राय, अंकित राजगढ़िया, राखोहरि पटवा, मो मिराज, विनय पासवान, मो हसन आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है