18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट से निबटने को निगम ने विभाग से मांगा 41 एमएलडी अतिरिक्त पानी

शहरी क्षेत्र में फिलवक्त नगर निगम उपलब्ध करा रहा 80 एमएलडी पानी

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

गर्मी के दस्तक के साथ शहरी क्षेत्र में जल संकट शुरू हो गया है. आवश्यकता अनुसार शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है. किसी-किसी क्षेत्र में दो से तीन दिन पर एक दिन जलापूर्ति हो रही है. उसमें भी मुश्किल से 10 से 15 मिनट ही पानी मिल रहा है. वासेपुर के लाला टोला, नवी नगर, न्यू कॉलोनी व मदीना नगर के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. शहरी क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को पत्र लिखकर 41 एमएलडी अतिरिक्त पानी की मांग की है. नगर निगम के अनुसार फिलवक्त शहरी क्षेत्र में 80 एमएलडी पानी मिल रहा है. धनबाद शहरी जलापूर्ति के तहत भेलाटांड़ से 55 एमएलडी, जेएनयूआरएम के तहत जामाडोबा से 14 एमएलडी, सिंदरी जलापूर्ति के तहत आठ एमएलडी व जमुनिया जलापूर्ति योजना के तहत तीन एमएलडी पानी मिल रहा है, जो आवश्यकता से कम है. लिहाजा धनबाद जलापूर्ति योजना में 10 एमएलडी, जामाडोबा जलापूर्ति में 29 एमएलडी, सिंदरी जलापूर्ति योजना में दो एमएलडी अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराया जाये, ताकि शहरी क्षेत्र आवश्यकता के अनुसार लोगों को पानी मिल सके. शहरी क्षेत्र में पेयजल व स्वच्छता विभाग की देखरेख में जलापूर्ति करायी जाती है.

13 जलमीनारों के लिए और मांगी गयी 29 एमएलडी पानी :

366 करोड़ की जेएनएनयूआरएम की जलापूर्ति योजना के तहत जामाडोबा से 31 जलमीनार से जलापूर्ति कराना है. अब तक मात्र 18 जलमीनार से ही जलापूर्ति हो रही है. 13 जलमीनारों से जलापूर्ति के लिए और 29 एमएलडी पानी की मांग की गयी है.

कोट

शहरी क्षेत्र में पेयजल व स्वच्छता विभाग जलापूर्ति कराती है. शहरी क्षेत्र में जितनी पानी की आवश्यकता है, उतनी पानी नहीं मिल रही है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया है. उन्हें शहरी क्षेत्र के जल संकट से अवगत कराया गया है. सचिव से जल्द से जल्द 41 एमएलडी अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

रविराज शर्मा,

नगर आयुक्त धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें