23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित करेगा झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सोमवार को गांधी सेवा सदन में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिले के निजी स्कूलों के बेहतर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सोमवार को गांधी सेवा सदन में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिले के निजी स्कूलों के बेहतर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

संवाददाता, धनबाद.

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सोमवार को गांधी सेवा सदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एसके सिन्हा ने की. जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि जिले में 500 से ज्यादा यू डाइस प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय हैं, जिनमें पांच हजार से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिका बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. निर्णय लिया गया कि जिले के सभी निजी स्कूलों के जो भी बेहतर शिक्षक हैं, विद्यालय प्रबंधन से उनकी सूची लेकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

आरटीइ के तहत किया जा रहा प्रताड़ित :

उन्होंने कहा कि सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को लगभग सफल बनाने में निजी विद्यालयों का ही योगदान बना हुआ है. लेकिन सरकार की ओर से निजी स्कूलों को किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल रहा है. आरटीइ प्रथम संशोधित नियमावली 2019 का नियम लगाकर निजी स्कूलों को सरकार प्रताड़ित कर रही है. इसके विरोध में संगठन कोर्ट की शरण में गया है.

संगठन की मजबूती पर चर्चा :

जिला संयोजक सुधांशु शेखर ने कहा कि संगठन के प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह की अगवाई में प्रदेश स्तर पर एक सितंबर को देवघर में पूरे राज्य के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी है. समारोह में धनबाद से भी बहुत सारे शिक्षक शामिल होंगे, जिन्हें सम्मानित किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को एकजुट रहने के लिए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक में जिला अध्यक्ष एसके सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार मिश्रा, बलियापुर अध्यक्ष एवं सचिव एसके श्रीवास्तव, झरिया के अध्यक्ष किशोर महतो, विशाल कुमार श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, जगदीश साहब, मुन्ना सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें