धनबाद : बुधवार की सुबह 11:24 पर कम तीव्रता का भूकंप धनबाद में भी महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल में रानीगंज के समीप था. आइआइटी आइएसएम की सिस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी ने इस भूकंप को रिकॉर्ड किया है. इस भूकंप को धनबाद के साथ इसके आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र धरती के 15 किलोमीटर की गहराई में था. आइआइटी आइएसएम के अप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग के प्रो पीके खान के अनुसार यह काफी कम तीव्रता का भूकंप था. भूकंप का केंद्र रानीगंज कोलफील्ड में था. यह भूकंप 11:24 सेकेंड पर आया था. इसे महज 2 से 3 सेकेंड तक महसूस किया गया. इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.