Dhanbad News : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में बड़े नेताओं के आने का दौर शुरू हो चुका है. बुधवार को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. केंद्र द्वारा दिये गये फंड का डायवर्सन कर इस योजना का लाभ देने का आरोप मंत्री ने लगाया. वहीं भाजपा की ओर से जारी गोगो दीदी योजना पर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार अलग से फंड मुहैया करायेगी. वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार में दलित-आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है. लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण बिल भाजपा की सरकार ने पास कराया. झारखंड में डबल इंजन की सरकार होने से विकास का काम तेजी से बढ़ेगा. लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंनें कहा कि केंद्र द्वारा दिये गये फंड का राज्य सरकार द्वारा डायवर्सन कर दिया जाता है. यूटिलिटी सर्टिफिकेट में यह बातें सामने आती हैं. ऐसे में केंद्र सरकार फंड रोक देती है.
क्या मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में भी फंड का डायवर्सन हुआ है, यह सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस योजना में भी फंड का डायवर्सन हुआ है. यह कई राज्यों की समस्या है. यहां भी यह हुआ है. इधर घुसपैठ पर मंत्री ने कहा कि यह यहां की बड़ी समस्या है. जो यहां के मूल नागरिक हैं, वह भी ऐसा महसूस करते है. विशेषकर आदिवासी यह महसूस करते हैं कि उनके संसाधनों पर घुसपैठियों का भी हक बन गया है.डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस भाजपा का एजेंडा :
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि भाजपा का झारखंड विधानसभा चुनाव में डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस मुख्य एजेंडा है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में भी हमारा यही एजेंडा रहा. भाजपा सुशासन में विश्वास रखती है और विकास को प्राथमिकता देती है. डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस झारखंड में है ही नहीं. इसलिए यहां डबल इंजन की सरकार जरूरी है. प्रबुद्ध सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामजीत भुइयां व संचालन जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी ने किया. सम्मेलन में पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, रागिनी सिंह, महावीर पासवान, संजीव अग्रवाल, राजेश पासवान, सुमिता दास, ध्रुव कुमार, फूल जोशी, बलराम हरि, राजेश हरि, प्रियंका देवी, अजय दास, सत्येंद्र मिश्रा, पंकज सिंहा, रंजीत बिल्लू , राजाराम दत्ता, सनी रवानी, किशोर मंडल, संजय कुशवाहा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है