Dhanbad News:प्रिंस खान के घर कुर्की करने गयी एटीएस की टीम खाली हाथ लौटी

Dhanbad News:धनबाद के क्लिनि लैब गोलीबारी मामले में वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के घर शुक्रवार को एटीएस की टीम कुर्की करने पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 2:45 AM
an image

प्रिंस खान के घर की जांच करती एटीएस की टीम.

Dhanbad News:धनबाद के क्लिनि लैब गोलीबारी मामले में वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के घर शुक्रवार को एटीएस की टीम कुर्की करने पहुंची. टीम का नेतृत्व कर रहे एटीएस के सब इंस्पेक्टर रौशन बाड़ा और बैंकमोड़ पुलिस के साथ कमरमकदुमी रोड स्थित प्रिंस के घर पहुंचे और कुर्की की प्रक्रिया शुरू की. लेकिन एटीएस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. प्रिंस खान के घर की पहले भी कई बार कुर्की जब्ती हो चुकी है. पुलिस उसके घर का खिड़की-दरवाजा तक उखाड़ कर ले चुकी है. ऐसे में रौशन बाड़ा ने सिर्फ कानूनी प्रक्रिया पूरा की और टीम के साथ लौट गये.

25 दिसंबर 2022 की शाम हुई थी गोलीबारी

पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर 2022 को नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद डॉक्टर से रंगदारी मांगी गयी थी. इसे लेकर क्लिनि लैब संचालक ने बैंकमोड़ थाना में कांड संख्या 330-22 दर्ज कराया. इसमें प्रिंस खान सहित कई आरोपी हैं. उसी मामले में बैंकमोड़ पुलिस को कुर्की का आदेश मिला. शुक्रवार को एटीएस के सहयोग के कुर्की की प्रक्रिया पूरी की गयी. कई बार हो चुकी है कुर्की : फरार अपराधी प्रिंस खान और गोपी खान के घर में पहले भी कई बार कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है. एक फल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस के घर में 29 मई 2022 को कुर्की जब्ती की गयी. इसके बाद गोपी खान पर दर्ज मामले में एक सितंबर 2023 को उसी घर में कुर्की जब्ती की गयी. इसके बाद माहताब आलम उर्फ नन्हे हत्याकांड में प्रिंस खान के घर में दो बार कुर्की हुई. इतनी कुर्कियों के बाद प्रिंस के घर में सिर्फ घर की दीवार, छत व फर्श के अलावा कुछ भी नहीं है.

इधर, खनन इंस्पेक्टर से मारपीट मामले में राजेंद्र सिंह सहित कई पर केस दर्ज, छापेमारी

सरायढेला थाना क्षेत्र के बालाजी पंप के पास गुरुवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने तथा खनन इंस्पेक्टर के साथ मारपीट मामले में राजेंद्र सिंह, असीम मंडल, राकेश मंडल, राहुल मंडल व अन्य के खिलाफ सरायढेला थाना में मामला दर्ज किया गया है. सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने दलबल के साथ राजेंद्र सिंह के कोलाकुसमा स्थित घर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने नूतनडीह को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भी छापेमारी की, लेकिन वहां भी राजेंद्र सिंह नहीं मिला. पुलिस को सूचना मिली है कि सभी आरोपी बंगाल भाग गये हैं. पुलिस की स्पेशल टीम बंगाल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version