0-कुल्टी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक को गोलियों से भूना
गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 1:47 AM
-नियामतपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी बाजार इलाके की घटना,
प्रतिनिधि, आसनसोल-चिरकुंडा.
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी बाजार इलाके में रेललाइन के किनारे स्थित यूके ट्रेडर्स (माइक्रो फाइनेंस) के कार्यालय में घुस कर एक बदमाश ने कथित तौर पर मालिक उमाशकंर चौहान को गोलियों से भून दिया. कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. घटना में छह राउंड गोली चलायी गयी. चार गोलियां उमाशंकर को लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मालूम रहे कि 11 अक्तूबर 2023 के बाद चिनाकुड़ी बाजार इलाके में छह माह के अंदर यह दूसरी शूटआउट की घटना है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत है. यूके ट्रेडर्स कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक व्यक्ति दफ्तर में आया और बोला कि उसे पेमेंट करना है. पीठ पर बैग था और मुंह पर गमछा लिपटा था. जब पूछा गया कि किसका पेमेंट है. तब उसने बताया कि राहुल पासवान का है. फिर पूछा गया कि कौन राहुल पासवान? किसी राहुल पासवान को हमलोग नहीं जानते हैं. उसने कहा कि आपलोग नहीं पहचानते हैं, आपको फोन नहीं किया? उसे बताया गया कि कोई फोन नहीं आया. फिर उसने कहा कि ठहरिये मैं फोन करता हूं और फोन करते हुए कार्यालय के बाहर निकल गया. उसके पीछे ड्राइवर को भेजा गया कि जाकर देखे कि वो क्या कर रहा है? ड्राइवर ने आकर बताया कि वो आदमी बात करते-करते उधर निकल गया. शायद गलत पते पर आ गया होगा. कुछ देर बाद वह व्यक्ति फिर आया और पूछा कि क्या कोई फोन आया? हमलोगों ने बताया कि कोई फोन नहीं किया. इसके बाद उसने पिस्तौल निकाली और उमाशंकर चौहान पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इससे कार्यालय में सभी लोग डर गये. वह बदमाश गोलीबारी करते हुए बाहर निकल गया. उमाशंकर चौहान लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े. तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने में अन्य लोग लग गये. बाहर निकल कर देखा तो हमलावर गायब था. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो हमलावर दो लोग थे. एक ने अंदर घुस कर वारदात को अंजाम दिया और दूसरा बाहर बाइक लिये उसका इंतजार कर रहा था.