Dhanbad News:गलफरबाड़ी में बंद वर्ण स्टैण्डर्ड कारखाना परिसर में हुई घटना, घटनास्थल से कोयला लदे दो ट्रैक्टरों को किया गया जब्त. Dhanbad News: निरसा के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंद वर्ण स्टैण्डर्ड कारखाना परिसर में अवैध खनन की सूचना पर शुक्रवार की रात 10 बजे छापेमारी करने पहुंची सीएसआइएस टीम पर कोयला तस्करों ने जमकर पथराव किया. इस दौरान अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टरों को छोड़ कर चालक भाग गये. पथराव से सीआइएसएफ के वाहन का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस व सीआइएसएफ जवानों ने कोयला तस्करों को खदेड़ा. संयुक्त टीम ने फुटबॉल मैदान से अवैध कोयला लदे दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. दोनों ट्रैक्टर में कोयला लोड कर दुधियापानी स्थित भट्टा ले जाया जा रहा था. घटना की सूचना इसीएल मुगमा जीएम एसके चौधरी व वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. इस संबंध में जब्त ट्रैक्टर मालिकों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
झरिया में कोयला तस्करों ने कांग्रेस नेता को पीटा, घायल
झरिया के घनुडीह में कांग्रेस नेता प्रीतम रवानी उर्फ प्रीतम प्रसाद को कोयला तस्करों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में श्री रवानी ने घनुडीह ओपी में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वह झरिया बाजार से अपने घर बेलगढ़िया जा रहे थे. इसी दौरान घनुडीह में छोटू मंडल ने हाथ देकर उसका वाहन रोकवाया. इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटा दी. इस दौरान छोटू मंडल, डबलू मंडल, बंटी झा ने उस पर हमला कर दिया. इससे सिर पर चोट लगी है. पर्स छीन लिया. पर्स में तीस हजार रुपये थे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. प्रीतम के समर्थक देर रात तक घनुडीह ओपी परिसर में आरोपी छोटू मंडल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
घनुडीह खटाल पट्टी में 70 टन अवैध कोयला जब्त
घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार व सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से गुरुवार की रात घनुडीह खटाल पट्टी से 70 टन अवैध कोयला जब्त किया. कोयला तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने सूची बनाकर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया. छपेमारी की सूचना सीओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है