इंटक नेता कालीचरण यादव पर हमला, तनाव
इंटक नेता कालीचरण यादव पर जानलेवा हमला किया गया.
अपराधी फायरिंग करते हुए भागे, तीन खोखा बरामद, एक युवक पकड़ाया, लोगों ने धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कियावरीय संवाददाता, धनबाद/झरिया
भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा अस्पताल मोड़ निवासी ददई गुट इंटक के केंद्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव (70) पर मंगलवार की सुबह भौंरा न्यू क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के गेट पर घात लगाये अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. उसमें कालीचरण यादव बुरी तरह से घायल हो गये. सूचना पाकर उनके बड़े पुत्र पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे. तब तक घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गये. उसके बाद आनन-फानन में घायल श्री यादव को उठाकर टाटा अस्पताल जामाडोबा ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जालान अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया. उनके सिर, हाथ पैर में गंभीर चोटें आयी है.पूजा करने मंदिर जा रहे थे कालीचरण : श्री यादव पूजा करने भौंरा न्यू क्वार्टर हनुमान मंदिर व भौंरा ऊपर बाजार गोल मंदिर जा रहे थे, तभी पांछ-छह अज्ञात अपराधियों ने लाठी, डंडे व धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. उनकी स्कॉर्पियो (जेएच 10 बीएच 1062) को क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी अपराधी अपने चेहरे पर गमछा बांधे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फायरिंग करते हुए भौंरा न्यू क्वार्टर कॉलोनी की ओर भागने लगे. लोगों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाकी हमलावर भागने में सफल रहे. सूचना पाकर पाकर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने पकड़े गये युवक को हिरासत में लेते इलाज के लिए एनएनएमएमसीएच भेज दिया. युवक जोड़ापोखर सुंदर नगर निवासी सत्यम सिंह बताया जाता है. सभी अपराधी बाइक से आये थे. बाइक को किसी दूसरे स्थान पर रखे थे.
कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने किया हंगामा :
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग लेकर हंगामा किया. पुलिस लोगों को बार-बार शांत कराती रही. सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी, जोड़ापोखर थानेदार, झरिया थानेदार मौके पर पहुंचे.रघुकुल समर्थक पर साजिश रचने का आरोप, छह हिरासत में :
घायल श्री यादव के समर्थकों ने घटना में रघुकुल समर्थक हरेंद्र यादव के साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हरेंद्र की तलाश में उसके घर पहुंची. पड़ोस के घरों में भी पुलिस ने घुस कर छानबीन की. पुलिस हरेंद्र के चार परिजनों सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर भौंरा ओपी ले गयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने सड़क से तीन खोखा बरामद किया है. एसडीपीओ ने सड़क पर गिरे खून का सैंपल लिया. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को ओपी ले गयी. तनाव को देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भौंरा क्षेत्र की दुकानें हुईं बंद, रोड जामघटना के बाद तनाव को देखते हुए भौंरा की दुकानें बंद हो गयीं. बाजार में सन्नाटा पसर गया. विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने सभी को हटाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सिर में लगी गंभीर चोट, स्थिति खतरे से बाहरअपराधियों ने काली चरण यादव को सिर, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सा में तेज धार हथियार व डंडा से वार करने से गंभीर चोट है. सिर का ऑपरेशन किया गया. वह खतरे से बाहर हैं. हालांकि, उन्हें फिलहाल आइसीयू में रखा गया है. इधर, घटना के बाद अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गयी. अस्पताल पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेता रागिनी सिंह, पूर्व मंत्री आबो देवी, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, धुव्र हरि, यूनियन नेता एसके शाही, कांग्रेस नेता सुंदर यादव, पूर्व पार्षद अशोक पाल, मनोरंजन सिंह, प्रिय रंजन सहित कई अन्य पहुंचे थे.घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी
सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने कहा कि भौंरा में जो हमला किया गया है, उस मामले की छानबीन की जा रही है. किसी भी कीमत पर घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है