मजदूर-किसानों पर हो रहे हमले, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही विभाजनकारी ताकतें

सीटू स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:21 AM

संवाददाता, धनबाद.

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआइटीयू) का 55वां स्थापना दिवस गुरुवार को बीसीकेयू कार्यालय जगजीवन नगर में मनाया गया. इस अवसर पर यहां संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि देश में भी मजदूर, किसान और आम जनता को जीवन के हर पहलू पर जबरदस्त चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां उनकी आजीविका और कामकाजी परिस्थितियों पर नव उदारवादी नीतियों के कारण क्रूर हमले हो रहे हैं, वहीं सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतें धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र आदि के आधार पर उन्हें बांटकर एकजुट संघर्षों को कमजोर कर बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही हैं. केंद्र में मोदी शासन के 10 वर्षों के दौरान भाजपा सरकार के नव उदारवादी नीतियों और आरएसएस की सांप्रदायिक विभाजनकारी हिंदुत्व के एजेंडे दोनों के हमलों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ रहा है. कहा कि शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है.

किया गया झंडोत्तोलन :

इससे पहले सीटू राज्य सचिव सह जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण ने सीटू का लाल झंडा फहराया और सभी ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की. संगोष्ठी उद्घाटन सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान ने किया. अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव सह जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण किया. मौके पर बीएसएसआर यूनियन सह सीटू जिला सह महामंत्री असीम हालदार, स्टाफ को-ऑर्डिनेशन महामंत्री उदय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सपन माजी तथा मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत मिश्रा के अलावा राजीव बोस, शंकरी देब, राम बालक, सीपी सिल्वा, अरिंदम, नर्सिंग स्टाफ से बबिता आशीष, अभिजीत हरि, अखिलेश पासवान, जगरनाथ हेंब्रम, जितेंद्र महतो, सुरेश पासवान, देबाशीष वैद्य, आशीष सिंह, सुंदर राणा, धर्मेंद्र कुमार, विप्लव कुमार, प्रमोद महराज, एस नायक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version