शिक्षा विभाग में नियुक्ति के नाम पर हो रहा ठगी का प्रयास

जिला शिक्षा विभाग चतरा के नाम से लोगों को नौकरी देने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. दो दिन में ऐसे दो मामले सामने आये हैं. इसमें डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:30 AM

संवाददाता, धनबाद.

जिला शिक्षा विभाग चतरा के नाम से लोगों को नौकरी देने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. दो दिन में ऐसे दो मामले सामने आये हैं. इसमें डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी है. हालांकि दोनों व्यक्ति ठगों के झांसे में नहीं आये. दोनों ने जब मामले की जानकारी जुटायी तो पता चला कि ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी पूरी जानकारी ठगों के पास कैसे पहुंची, जबकि उनलोगों ने सालों पहले ही नौकरी के लिए आवेदन था.

कार्यालय के एकाउंटेंट के नाम से आया फोन :

लोगों को जो फोन कॉल आये हैं इसमें फोन करने वाले ने खुद को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय चतरा का कंप्यूटर ऑपरेटर बताया. वह संबंधित व्यक्ति का नाम और उसकी पूरी जानकारी देता है, जो आवेदन में भरा गया है. पूरा आवेदन पढ़कर सुनाता है. उसके बाद कहता है कि आपकी नौकरी हो जाएगी. इसके बाद दस मिनट के अंदर उनसे डेढ़ लाख रुपये भेजने को कहा गया.

ठगी से बचें :

चतरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने कहा कि विभाग की ओर से ऐसी कोई नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हो रही है. किसी से नौकरी के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं तो इससे बचें. विभाग की ओर से ऐसी प्रक्रिया होने पर जानकारी जिला के वेबसाइड पर अपलोड की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version