dhanbadnews: गोविंदपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश विफल
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी-2 पंचायत अंतर्गत रंगडीह गांव के मंदिर में स्थापित एक प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन ग्रामीणों ने भी असामाजिक तत्वों की साजिश को समझ कर धैर्य का परिचय दिया.
गोविंदपुर.
असामाजिक तत्वों ने बुधवार को गोविंदपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, पर ग्रामीणों ने उनकी साजिश विफल कर दी. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी-2 पंचायत अंतर्गत रंगडीह गांव के मंदिर में स्थापित एक प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया. बुधवार सुबह गांव के नरेश गोस्वामी प्रतिदिन की तरह वहां सफाई करने गये, तो प्रतिमा खंडित मिली. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे. जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 संदीप गुप्ता व गोविंदपुर के पूर्व इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद भी वहां आये और लोगों से बातचीत की. मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. अनुसंधान की जवाबदेही दारोगा रवि रंजन पांडेय को दी गयी है. मौके पर ही मंदिर निर्माण के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की गयी. गोविंदपुर थानेदार ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मदद का आश्वासन दिया. इधर, ग्रामीणों ने भी असामाजिक तत्वों की साजिश को समझ कर धैर्य का परिचय दिया.एसआइटी में जो शामिल हैं :
मामले के त्वरित निष्पादन के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता ने एसआइटी का गठन किया है. इसका नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली करेंगे, जबकि इसमें एसआइ दिनेश प्रसाद मेहता, सुरबाला भृंगराज, जवाइदुल्लाह अंसारी, संतोष कुमार, रविरंजन पांडेय, अमृता खलको, मनीता कुमारी व पवन कुमार अग्रवाल को शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है