Loading election data...

dhanbad news : महेशपुर कोलियरी के पावर हाउस में लूटपाट का प्रयास

महेशपुर कोलियरी के पावर हाउस में लूटपाट का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:16 AM

dhanbad news : मधुबन थानांतर्गत महेशपुर कोलियरी के पावर हाउस में गुरुवार की रात लूटपाट करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. कोल कर्मियों की दिलेरी से एक बड़ी घटना टल गयी. बताया जाता है कि आधा दर्जन अपराधियों ने पावर हाउस में प्रवेश करने का प्रयास किया. इससे पूर्व अपराधियों ने पावर हाउस के मुख्य दरवाजे पर पत्थर मार कर मजदूरों की टोह लेने का काम किया. ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने अपराधियों को अपनी तरफ आता देख दिलेरी दिखाते हुए दो बार सायरन बजाया. इसके बाद पावर हाउस सहित महेशपुर खदान में भी सायरन बजने लगे. सायरन सुन अपराधी भाग खड़े हुए. मजदूरों ने मामले की सूचना महेशपुर प्रबंधन को दी. सूचना के बाद प्रबंधन, गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस संबंध में महेशपुर पीओ विजय कुमार ने कहा कि अपराधियों को कोलियरी के आसपास देखने के बाद मजदूरों ने सायरन बजाया था. इस कारण अप्रिय घटना टल गयी.

एक साल से फरार आरोपी देवघर से गिरफ्तार

महुदा अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी के निर्देश पर खरखरी ओपी प्रभारी शाहबाज अंसारी ने एक साल से फरार आरोपी शिवाशीष कुमार को गुरुवार को देवघर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मुरलीडीह 20/21 पिट्स डीजी कॉलोनी की एक महिला ने भाटडीह ओपी में 17 मई 2023 को देवघर के देवघर टाउन निवासी शिवाशीष कुमार, मनोज रजक, सीमा देवी तथा आसनसोल निवासी गौतम कुमार घनी व विश्वश्री घनी पर अपनी पुत्री पर जबरन शादी का दबाव डालने, मोबाइल से अश्लील वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. शिवाशीष को छोड़ अन्य आरोपियों ने जमानत करा लिया था. शिवाशीष कुमार एक साल से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ तीन बार वारंट जारी किया गया था. खरखरी पुलिस ने देवघर पुलिस के सहयोग से उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version