सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, होगी कार्रवाई
टेकनिकल सेल और साइबर थाना की मदद ले रही है पुलिस
धनबाद.
धनबाद में सोमवार को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. इसे लेकर कई वाह्टएप ग्रुप और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले गये. इसकी जानकारी धनबाद पुलिस की मिली और उस पोस्ट को डालने वाले की शिनाख्त करने को लेकर पुलिस टेकनिकल सेल और साइबर थाना की मदद ले रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बकरीद पर इस तरह का पोस्ट डालने का साफ अर्थ माहौल बिगाड़ना है. अब पुलिस वैसे लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.पुलिस ने की थी अपील :
धनबाद पुलिस ने बकरीद को लेकर पहले ही अपील की थी कि सांप्रदायिक माहौल बनाये रखें और सभी एक-दूसरे के त्योहार में खुशी मनायें. यदि कोई सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है या अफवाह फैलाता है तो वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है