23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: निरसा में बैंक का ग्रिल गेट व शटर काट कर चोरी का प्रयास, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: निरसा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुगमा शाखा में बुधवार की रात चोरों ने ग्रिल गेट व शटर काट कर चोरी का प्रयास किया. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhanbad News: निरसा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुगमा शाखा में बुधवार की रात चोरों ने ग्रिल गेट व शटर काट कर चोरी का प्रयास किया. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा बाइपास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुगमा शाखा का बुधवार की रात चोरों ने मेन गेट का ग्रिल व शटर काट कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सक्रियता से बैंक में चोरी होने से बच गया. पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बैंक के अंदर से दो गैस सिलिंडर, 15 फीट पाइप, ऑक्सीजन सिलिंडर की सात पीस चाबी, एक बड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर, दास्ताना, एक टूटा हुआ मोबाइल, गैस कटर का नोजल आदि बरामद किया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ फेकू (21), पिता का मोहम्मद आलम अंसारी, पता हीड़बांध, निरसा बताया है. इस संबंध में बैंक के प्रबंधक शशिकांत कुमार की शिकायत पर निरसा थाना में मामला दर्ज किया गया है. बीओआइ के टीजेएम दिनेश प्रसाद ने गुरुवार की सुबह पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बैंक में कैश सुरक्षित है. वहीं निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. घटना में कितने लोग शामिल थे, उसका पता लगाया जा रहा है.

रात में बैंक का शटर खुला देख पुलिस को हुआ शक

निरसा पुलिस बुधवार की रात 12 बजे गश्त पर निकली थी. इसी दौरान मुगमा बाइपास स्थित बीओआइ की शाखा का शटर खुला देख, पुलिस वहां रुकी, तो बैंक के अंदर से एक व्यक्ति निकल कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. पूछताछ में शाहबाज अंसारी ने घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता से इंकार किया है.

बैंक में लॉकर व कैश सुरक्षित है : शाखा प्रबंधक

बैंक के शाखा प्रबंधक शशिकांत ने कहा कि निरसा पुलिस की सक्रियता से बैंक में चोरी होने से बच गया. बैंक शाखा में लॉकर व कैश सुरक्षित है. इस संबंध में निरसा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

वर्ष 2014 इसी ब्रांच से हुई थी एक करोड़ की चोरी, लॉकर काट कर चोर जेवरात व कैश ले गये थे

बीओआइ की मुगमा शाखा में वर्ष 2014 में कैश समेत एक करोड़ की संपत्ति चोरी हुई थी. उस समय चोरों का दल बैंक के पीछे का ग्रिल गेट काट कर अंदर प्रवेश किया था. चोरों ने लॉकर काट कर सोने-चांदी के जेवरात के अलावा कैश चोरी कर ली थी. अंतरप्रांतीय गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था.

बैंक प्रबंधन ने पुलिस पदाधिकारियों को किया सम्मानित

बीओआइ मुगमा शाखा में चोरी होने से बचाने पर बैंक प्रबंधन ने गुरुवार की शाम निरसा थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक (धनबाद) विकास रंजन पटनायक, शाखा प्रबंधक शशिकांत कुमार, सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार, प्रशांत भारती आदि ने निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, थानेदार मंजीत कुमार, एएसआइ दीपू टोप्पो व अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से बैंक लूटने से बच गया.

कंप्यूराइज्ड स्टोरेज यूनिट व अलमीरा का काटने का किया प्रयास : एसडीपीओ

निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला व थानेदार मंजीत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले में हीड़बांध निवासी मोहम्मद शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहबाज बैंक के मेन गेट का ग्रिल व शटर में लगे तालों को काट कर अंदर घुसा था. बैंक के अंदर कंप्यूटराज्ड स्टोरेज यूनिट, अलमारी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. कैश काउंटर के सामानों को तितर-बितर कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें