Dhanbad News : प्रयागराज से लौटने के दौरान 25 जनवरी को गृहस्वामी सेना अधिकारी व परिवार के अन्य सदस्यों की दुर्घटना हो चुकी है मौत. पटना में इलाजरत है परिवार के अन्य सदस्यसरायढेला थाना क्षेत्र के खरनागढ़ा में चोरों ने शुक्रवार की रात दिवंगत सेना के अधिकारी शिवजी सिंह के बंद आवास में चोरी का प्रयास किया. चोरों ने मुख्य गेट के दरवाजे का ताला तोड़ शुक्रवार की रात घर में प्रवेश किया. घर के अंदर प्रवेश से पूर्व दो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया. एक लोहे के गेट का ताला तोड़ने में चोर असफल रहे. इस वजह से घर के अंदर तक चोर प्रवेश नहीं कर पाये.
सुबह लोगों के मेन गेट का ताला टूटा देख पुलिस को दी सूचना
शनिवार को मुख्य गेट का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों को इसकी सूचना सरायढेला पुलिस व घर के सदस्यों को दी. मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से घर के मुख्य गेट पर नया ताला लगाया गया है. बता दें कि गृहस्वामी सेना के अधिकारी शिवजी सिंह की 25 जनवरी को प्रयागराज से लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. घटना में परिवार के अन्य तीन अन्य सदस्यों की भी मौत हो गयी थी. अन्य घायलों का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. परिवार के अन्य सदस्य पटना में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है