Dhanbad News: ज्वेलरी दुकान में चोरी का प्रयास, युवक गिरफ्तार
Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित जयश्री ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित जयश्री ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. लेकिन मौके पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी पहुंच गयी और एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. पुलिस उसके बारे की जानकारी जुटा रही है.
रॉड से तोड़ा जाता है दुकानों का ताला
बताया जाता है कि जयश्री ज्वेलर्स में चोरों के दल ने ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश का प्रयास किया. दुकान का दो ताला को तोड़ दिया था. मौके पर पुलिस के पहुंचने से एक युवक पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास एक रॉड बरामद किया है. रॉड से दुकानों का ताला तोड़ा जाता है. घटना के बाद दुकान मालिक अंकुर चौधरी को जानकारी दी गयी.
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
सुबह में दुकान के मालिक पहुंचे, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फुटेज में दो युवक दिख रहे हैं और दोनों अपना चेहरा छिपाये हुए था. सरायढेला पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है