13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ अतुल का आइआइटी आइएसएम में एडमिशन

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में करेंगे पढ़ाई, एडमिशन के लिए सर्वोच्च अदालत को दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अतुल कुमार का दाखिला शनिवार को आइआइटी आइएसएम में बीटेक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में हो गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह नामांकन हुआ है. निर्धारित तिथि तक एडमिशन के लिए 17500 रुपये फीस की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अतुल का एडमिशन नहीं हो सका था. तब अतुल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने नामांकन का आदेश दिया. अतुल की फीस भरने में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मदद की है. एडमिशन लेने से पहले अतुल ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा. अतुल ने बताया कि वह आज यहां तक सिर्फ इसलिए पहुंच पाये हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है. वह अपने पिता राजेंद्र कुमार और मामा ललित कुमार के साथ यहां आये हैं.

हॉस्टल में कमरा आवंटित :

आइएसएम पहुंचे अतुल ने बताया कि उन्हें संस्थान के अंबर हास्टल में कमरा आवंटित कर दिया गया है. कुछ दिन यहां रहने के बाद दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टी में अपने घर चले जायेंगे. लौटने के बाद नियमित क्लास करेंगे. उन्होंने ने बताया कि तीन अक्टूबर को आइआइटी आइएसएम से ई-मेल के माध्यम से एडमिशन लेटर मिला. अतुल की स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश बोर्ड से हुई है. इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेइइ मेन की तैयारी करने कानपुर चले गये थे. अतुल ने बताया कि उन्होंने नौवीं कक्षा में तय कर लिया था कि उन्हें इंजीनियर बनना है. पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं.

सेल्फ स्टडी से करेंगे पढ़ाई की भरपाई :

अतुल ने बताया कि आइएसएम में एडमिशन नहीं होने की वजह से तीन महीने पढ़ाई का नुकसान हुआ है. छूटी हुए पढ़ाई की भरपाई वह सेल्फ स्टडी से पूरा करेंगे.

कोट

अतुल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में नामांकन शनिवार को ले लिया गया है. सात से 13 अक्तूबर तक संस्थान में अवकाश है. इस बीच ऑफिस खुला रहेगा. 14 तक सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का समय दिया गया है.

– प्रो.धीरज कुमार, उपनिदेशक आइआइटी आइएसएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें