संवाददाता, धनबाद.
धनबाद रेल मंडल के चार स्टेशनों पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी, पति, पत्नी या व्यस्क बच्चों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को संचालित करने का जिम्मा दिया जायेगा. इसके लिए उनसे आवेदन मांगा गया है. आवेदन आने के बाद रेलवे तय करेगा कि किसे मशीन की जिम्मेवारी दी जाये. मशीन के माध्यम से अनारक्षित टिकट बेचने के लिए समन्वयक की नियुक्ति होनी है.इन स्टेशनों पर लगी हैं मशीनें :
31 मार्च 2025 तक के लिए मशीन से अनारक्षित टिकट काटने की जिम्मेवारी दी जायेगी. इसमें कोडरमा में एक, गोमो में दो मशीन है (एक 12 घंटे और एक 24 घंटे संचालित), सिंगरौली में एक मशीन है जो 24 घंटे संचालित होगा. 12-12 घंटे की एक-एक शिफ्ट होगी. इसका लाभ सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को मिलेगा.कार्यालय में जमा करना है आवेदन : इसके लिए मंडल रेल प्रबंधन वाणिज्य कार्यालय में आवेदन करना है. कार्यालय में खुद या निबंधित डाक से 22 मई से 12 जून की शाम चार बजे तक आवेदन पहुंच जाना चाहिए. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. 12 जून की शाम 4.30 बजे आवेदन खोला जायेगा. आवेदकों की चयन सूची वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय एवं संबंधित स्टेशन के सूचना नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है