23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: शिवराज सिंह चौहान अचानक पहुंचे धनबाद, विधानसभा चुनाव से पहले की संघ नेताओं से की मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री और विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज सुबह अचानक धनबाद पहुंच गए. धनबाद पहुंचने के बाद शिवराज चौहान ने संघ के नेताओं से मुलाकात की.

Dhanbad News : केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह अचानक धनबाद पहुंच गए. रविवार देर रात तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से आज सुबह 8.15 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट उतरे. वहां पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया.

शिवराज एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे संघ नेता के घर

धनबाद पहुंचने के बाद शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट से सीधे धैया रोड में रहने वाले आरएसएस के धनबाद महानगर व्यवस्था प्रमुख गोपी कटेसरिया के घर गए. शिवराज ने यहां दो घंटो तक संघ से जुड़े नेताओं से मुलाकात की. संघ नेताओं से मिलते वक्त बीजेपी के किसी भी नेता को वहां जाने की इजाजत नहीं थी. बीजेपी नेता एयरपोर्ट के आस-पास ही इंतजार करते रहे.

शिवराज का पहले से तय था कार्यक्रम

इससे पहले जानाकारी मिली थी कि शिवराज सिंह चौहान संघ की बैठक में भाग लेने पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह जाएंगे. इस दौरान रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए समर्थक इंतजार करते रहे लेकिन 10:30 बजे कृषि मंत्री फिर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद हेलीकॉप्टर से रांची निकल गए. एयरपोर्ट पर बीजेपी के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, संजीव अग्रवाल, रागिनी सिंह, अमरेश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई नेताओं मौजूद रहे.

Also Read: Jharkhand Politics: Champai Soren ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-संताल में आदिवासियों को खत्म करने की साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें