नेताजी आवासीय विद्यालय के 12 पदों पर नियुक्ति का इंतजार

आचार संहिता लगने के बाद रोक दी गयी थी नियुक्ति प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:46 AM

संवाददाता, धनबाद.

अभय सुंदरी स्कूल परिसर में चल रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में 12 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आज भी लंबित है. विभाग की ओर से आवेदन लेकर इसकी स्क्रूटनी भी हो चुकी है. लेकिन, आचार संहिता लगने के बाद इस प्रक्रिया पर रोक लग गयी थी. आचार संहिता खत्म होने के बाद अब प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विभाग को निर्देश का इंतजार है.

12 सीटों पर होनी है नियुक्ति :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में 12 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए सितंबर 2023 से ही प्रक्रिया चल रही है. इसमें पूर्णकालिक शिक्षकों को लिया जाना है. हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान, भौतिक विभाग एवं गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कम्प्यूटर के एक-एक शिक्षकों को रखा जाना है. वहीं सपोर्ट स्टाफ, मुख्य रसोइया के एक-एक और सहायक रसोइया के तीन पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया की गयी है.

नये निर्देश का इंतजार:

विभाग की ओर से निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही प्रक्रिया पूरा की जा सकेगी. इस विद्यालय को गोविंदपुर के यादवपुर में शिफ्ट करना है. इसके भवन का काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version