dhanbadnews: मधुमेह से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

विश्व मधुमेह दिवस पर साप्ताहिक जांच कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने की. उन्होंने कहा कि मधुमेह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. युवा भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़े.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:50 AM

धनबद.

विश्व मधुमेह दिवस पर साप्ताहिक जांच कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने की. उन्होंने सदर अस्पताल में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मधुमेह दिवस पर एक सप्ताह तक सदर अस्पताल समेत सीएचसी व एचडब्ल्यूसी में जांच कार्यक्रम चलाया जायेगा. सभी केंद्रों में लोगों की मधुमेह की जांच की जायेगी. कहा कि मधुमेह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. युवा भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़े. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मधुमेह की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था है. मौके पर सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता को लेकर निकली बाइक रैली

विश्व मधुमेह दिवस पर जोड़ाफाटक रोड स्थित झारखंड डायबिटिक एंड आई सेंटर में मरीजों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद व अन्य जिलों के 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. कैंप का उद्घाटन राधेश्याम पटवारी ने किया. विश्व मधुमेह दिवस पर संस्थन की ओर से पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डॉ अजय पटवारी व डॉ सीमा पटवारी ने बताया कि बुधवार से कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिए लोगों को डायबिटीज व अन्य बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. गुरुवार को स्वास्थ्य जांच कैंप व बाइक रैली निकाली गयी. रैली में लोगों को डायबिटीज के बचने के प्रति जागरूक किया गया. वहीं शुक्रवार को जागरूकता रैली, शुगर, बीपी जांच कैंप के साथ इंस्टाग्राम लाइव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अलावा 16 नवंबर को लायंस क्लब के सहयोग से जांच कैंप, 17 नवंबर को रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ डायबिटीक फूट प्रिवेंनशन कार्यक्रम का आयोजन होगा. 18 नवंबर को बोकारो व 19 नवंबर को गिरिडीह में स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version