मलेरिया से बचाव के लिए चला जागरूकता पोस्टर अभियान

सुश्रुता मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में मलेरिया से बचाव व रोकथाम से संबंधित पोस्टर लगाये

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:32 AM

धनबाद.

इनर व्हील क्लब धनबाद, माइलस्टोन की ओर से विश्व मलेरिया दिवस पर पोस्टर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने जिम्स अस्पताल एवं हीरक रोड स्थित सुश्रुता मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में मलेरिया से बचाव व रोकथाम से संबंधित पोस्टर लगाये. बताया कि इनर व्हील क्लब, माइलस्टोन समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता है. पूर्व में संस्था द्वारा कैंसर जागरूकता, नशामुक्ति जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं. कार्यक्रम में डाॅ प्रकाश सिंह, डाॅ विद्युत गुहा, मुकेश श्रीवास्तव के अलावा संस्था की उपाध्यक्ष लीना झा, सचिव ऋतु श्रीवास्तव, सोमाली सेनगुप्ता आदि मौजूद थे.

इवीएम की ट्रबल शूटिंग पर दिया विशेष प्रशिक्षण

धनबाद.

लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, त्रुटि रहित संपन्न कराने तथा वोटर टर्न आउट बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग तथा मॉक पॉल समेत अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों को उनके नेतृत्व में चुनाव कराना है. इस दौरान जो भी समस्या आएगी उसका समाधान भी उन्हें करना है. इसलिए आज सभी पदाधिकारियों को इवीएम का थ्योरेटिकल एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version