Dhanbad News : विश्व कैंसर दिवस पर एसएनएमएमसीएच में जागरूकता कार्यक्रम

वक्ताओं ने कहा : युष्मान से निबंधित मरीजों को कई तरह के जांच की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. इसमें बायोप्सी, एमआरआइ, सीटी स्कैन आदि शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:57 AM

विश्व कैंसर दिवस पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सर्जरी विभाग की ओर से मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया के अलावा ऑर्थो विभाग के पूर्व एचओडी डॉ डीपी भूषण, सर्जरी के एचओडी डॉ डीके गिंडोरिया, डॉ यूके ओझा, डॉ विजय प्रताप मौजूद थे. डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज एसएनएमएमसीएच में शुरू किया गया है. वर्तमान में सर्जरी विभाग में कैंसर से संबंधित कई ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो चुके हैं. आयुष्मान से निबंधित मरीजों को कई तरह के जांच की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. इसमें बायोप्सी, एमआरआइ, सीटी स्कैन आदि शामिल है. आने वाले समय में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पूर्ण रूप से कैंसर के इलाज के लिए ऑन्कोलॉजी विभाग में चिकित्सीय सेवा शुरू हो जायेगी. मौके पर सर्जरी विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जैद अनवर, डॉ अविनाश कुमार, डॉ अनिमेश समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

समय पर पहचान कैंसर से बचाव : डॉ यूके ओझा

सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ डीके गिंडोरिया ने कहा कि धनबाद समेत देश में तेजी से कैंसर के मामले बढ़ रहे है. इसका मुख्य कारण लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता की कमी है. समय पर जांच और इलाज ही इस बीमारी को प्रारंभिक स्टेज में रोका जा सकता है.

महिला के पेट के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन :

एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग में बस्ताकोला की रहने वाली प्रीति देवी के डेसमॉयड ट्यूमर (पेट में गांठ) का सफल ऑपरेशन किया गया. सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ दिनेश गिंडोरिया के नेतृत्व में डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ जैद अनवर ने महिला की पेट में गांठ का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है. डॉ राजेश कुमार सिंह व डॉ जैद अनवर ने बताया कि महिला का डायग्नोस कर ट्यूमर के आकार का पता लगाया गया. ऑपरेशन के बाद हिस्टोपैथोलॉजी कराया गया. इसमें पता चला कि ऑपरेशन सफल रहा. जल्द ही महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version