Dhanbad news : दिव्यांगता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
Dhanbad news : दिव्यांगता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
Dhanbad news : बस्ताकोला गोशाला रोड स्थित जीवन दिव्यांगजन विशेष विद्यालय सह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. मुख्य अतिथि बस्ताकोला कोलियरी के पीओ अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि ये अनाथ दिव्यांग बच्चे हमारे ही समाज के अंग हैं. मौके पर शिक्षकों में अमन अहमद, कुंदन कुमार, सौरव कुमार, प्रियंका रानी, राखी कुमारी आदि थे.
मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने बच्चों के बीच बांटी सामग्री
मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर झरिया बीआरसी भवन में दिव्यांग बच्चों के बीच वस्त्र, बैग, केक, टॉफी आदि का वितरण किया. इस दौरान मायुमं के झरिया शाखा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें दिव्यांगों को प्रोत्साहित करना चाहिए. मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, सुमित खेतान, राहुल अग्रवाल, समाजसेवी विक्रमा यादव, निर्मल अग्रवाल, मनोज सिंह आदि थे.
टीएसएफ ने जामाडोबा व मलकेरा में किया कार्यक्रम
जोड़ापोखर. टाटा स्टील फाउंडेशन ने स्पर्श केंद्र जामाडोबा व मलकेरा सामुदायिक केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस वर्ष का थीम था समावेशी और सतत भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना. मुख्य अतिथि धनबाद जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ मंजू दास ने दिव्यांग व्यक्तियों के प्रयासों और जागरूकता बढ़ाने में उनकी दृढ़ता की सराहना की. इस दौरान असाधारण कार्य के लिए 15 दिव्यांगों को आउटडोर नेतृत्व प्रमाण पत्र वितरित किया गया. शुरुआत स्पर्श केंद्र, जामाडोबा में सहायक उपकरणों के वितरण और मुख्य अतिथि के संदेश के साथ हुई. मौके पर डॉ आलोक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टाटा मेन हॉस्पिटल, जामाडोबा, श्वेता मिश्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन झरिया डिवीजन, यूनियन नेता संतोष कुमार महतो, पीयूष कुमार, सुजीत कुमार झा, राजेश कुमार, यूनिट लीड टीएसएफ जामाडोबा, रवि झा, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी, विकास कटारिया, बंदी गायत्री, बिपिन चौधरी, डॉ बी पात्रा, डॉ देबब्रत दास, एसएम. त्रिगुनाइत, गिरीश, विनोद रजक, लक्ष्मी कुमारी, अजय पासवान, राज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है