अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा कमेटी ने धूमधाम से मनायी बाबा गणिनाथ की जयंती

वक्ताओं ने दिया समाज की कुरीतियों को दूर करने पर बल, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:35 AM
an image

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को कुलगुरु श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बेकारबांध स्थित ब्लेसिंग बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो, विशिष्ट अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, झारखंड प्रदेश मध्यदेशीय वैश्य सभा के अध्यक्ष कुंदन गुप्ता, प्रवक्ता संदीप विवेक, शंकर शाह, कुंभनाथ सिंह उपस्थित हुए. सांसद ढुलू महतो ने अपने संबोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं समाज को शिक्षित करने पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा ने समाज की महिलाओं को आगे आने की बात. मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भजन मंडली ने बाबा गणिनाथ पर भजन प्रस्तुत किया. जिला सचिव शशि प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया. महामंत्री दिनेश मध्यदेशीय व कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया. मौके पर बाबा पूजन व प्रसाद वितरण किया गया. समारोह को सफल बनाने में दिनेश मध्यदेशिया, राहुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रविराज गुप्ता, मनोज गुप्ता, रविराज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,लखन प्रसाद, निर्मल कुमार साहू, उमेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रामजी प्रसाद, संतोष कुमार, सुनील गुप्ता, कैलाश गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, राजेश गुप्ता, बिंदिया प्रिया, पूनम गुप्ता, पूजा गुप्ता, चांदनी गुप्ता, रामप्यारे शरण, विवेक गुप्ता, गोपाल प्रसाद, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे.

बाबा गणिनाथ से मिलती है प्रेरणा :

कार्यक्रम में युवा समाजसेवी एलबी सिंह ने कहा कि बाबा गणिनाथ का जीवन हमें सत्य, तपस्या और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. उनका जीवन और उनकी शिक्षा हमें बताती है कि कैसे हम अपने समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते है. हमें भी उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और समाज में सत्य और धर्म की स्थापना के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. मौके पर राजेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, शशि प्रकाश, कैलाश गुप्ता और विवेक गुप्ता मौजूद थे.

गणिनाथ जयंती पर निकला बाइक जुलूस :

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई समाज व संत शिरोमणी गणिनाथ सेवाश्रम ट्रस्ट की ओर से गणिनाथ जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर रणधीर वर्मा चौक से बाइक जुलूस निकाला गया. उसके बाद लाल बंगला में जिलाध्यक्ष परमानंद प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, तारा देवी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समाज की ओर से सांसद ढुलू महतो को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला प्रमुख सह गणिनाथ आश्रम के महामंत्री अखिलेश गुप्ता, बासुदेव गुप्ता, मनोज गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता, सचिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रेम प्रकाश गुप्ता, कुमार अंकेश राज, यदुनंदन प्रसाद, विशाल गुप्ता, प्यारे लाल साव, लक्ष्मी देवी, नीतू शंकर, शोभा गुप्ता, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, वकील गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version