बाबा साहेब ने समानता एवं बंधुत्व की नींव डाली

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:36 AM

जोड़ापोखर.

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर समारोह समिति की ओर से जीतपुर रामलीला मैदान में रविवार की देर शाम आंबेडकर जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि आइएसएम (आइआइटी) धनबाद के डॉ केपी अजीत ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की. उन्होंने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबा साहेब अपने संघर्षों द्वारा इस देश में समता, समानता एवं बंधुत्व की नींव डाली. उसमें भेद-भाव, जात-पात, ऊंच-नीच, लिंग भेद को हटा कर सभी को सम्मान अधिकार सुनिश्चित किया. आइएसएम के डॉ प्रदीप आंबेडकर ने कहा कि अपने बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाएं. अपने परिवार, अपने समाज व देश को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को शिक्षित करें. अध्यक्षता केपी सिंह व संचालन प्रेम बचन दास ने किया. संस्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. मौके पर भाजपा नेता योगेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, कमल खादिकर, विनोद विश्वकर्मा, नगीना पासवान, अशोक पासवान, अशीष पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version