Dhanbad News: जयंती पर याद किये गये बाबा तिलका मांझी

Dhanbad News: कतरास के कांको मोड़ में झामुमो ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:09 PM

Dhanbad News: कतरास के कांको मोड़ में झामुमो ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी.Dhanbad News: कतरास के कांको मोड़ में झामुमो ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी. अध्यक्षता शिबू मांझी व संचालन प्रफुल्ल मंडल ने किया. अतिथियों व उपस्थित लोगों ने बाबा तिलका मांझी मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने बाबा तिलका मांझी के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. सभा को रतिलाल टुडू, लखी सोरेन, मन्नू आलम, डॉ नीलम मिश्रा, रमेश टूडू, अल्लाउद्दीन अंसारी, जग्गू महतो, मीणा हेम्ब्रम, रंजीत महतो, मंटू चौहान, अमित महतो, शिवप्रसाद महतो, प्रफुल मंडल, अमीर खान, बिरजू सोरेन, उमेश ऋषि, राजेंद्र प्रसाद राजा, मानस टूडू, प्रवीण लाला, अनिल टूडू, बसंत महतो, सनातन सोरेन, कंचन महतो, शिबू माँझी, अताउर अन्सारी, महाबीर हांसदा, सहजाद अन्सारी, डब्लू बसकी, मुन्ना सिद्दीकी, रितिक सिंह, लखन लाल टूडू, दिलीप हेम्ब्रम, राज आनंद सिंह, सहजाद आलम, बाबूजन टूडू ने संबोधित किया.

पंडित रघुनाथ मुर्मू विद्यालय में मनी जयंती

मैथन स्थित रघुनाथ मुर्मू विद्यालय में विद्यालय के अध्यापकों व आसेका के सदस्यों ने तिलका मांझी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर बाबूराम मुर्मू, वकील टुडू, सुनील हेंब्रम, बाबूजन हेंब्रम, रघुनाथ सौरेन, ओबी हेंब्रम, पानमुनि सौरेन, राधा किस्कू आदि थे.

करमाटांड़ में दी गयी श्रद्धांजलि

टुंडी के करमाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. उनकी प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जमुनियाटांड़ में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, सीओ जीतेन्द्र प्रसाद, बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की, शहादत अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version