धनबाद चुनाव प्रबंधन समिति व लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में बोले बाबूलाल मरांडी- सशक्त बूथ, ऐतिहासिक परिणाम
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें. बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक होगा. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का.
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें. बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक होगा. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का.
वह गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. धनबाद लोकसभा के प्रभारी सुरेश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री मरांडी ने लोकसभा संचालन समिति के सभी 37 विभाग के सदस्यों का मार्गदर्शन दिया.
झारखंड में 14 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है. 10 प्रतिशत या उससे अधिक मतों की वृद्धि से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में 370 से अधिक सीट से प्राप्त होगी. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को 14 लोकसभा सीट प्राप्त होगी.
वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत और विकसित होता चला गया. निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत, भारत को विश्व गुरु बनायेगी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें.
गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार के कीर्तिमान लोगों को बताएं
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की गठबंधन की प्रदेश की सरकार की जन विरोधी कार्यों और भ्रष्टाचार के कीर्तिमान को प्रत्येक व्यक्ति को बतायें. मौके पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा : प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को चुनाव प्रबंधन का और चुनाव लड़ाने व लड़ने का लंबा और श्रेष्ठ अनुभव है. निश्चित रूप से धनबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में उनके मार्गदर्शन से हमें लाभ प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन से, धनबाद की जनता और कार्यकर्ताओं में एक नया उमंग और उत्साह आया है. बैठक का संचालन धनबाद लोकसभा संयोजक सत्येंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. शीघ्र ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छह विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर लिया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन धनबाद लोकसभा संयोजक रोहित लाल सिंह ने किया.
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक
चुनाव प्रबंधन समिति के बैठक के बाद चुनाव कोर समिति की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनके कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर बोकारो के विधायक तथा झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश आइटी सेल के संयोजक अमर झा, प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, ग्रामीण जिला के प्रभारी शैलेंद्र सिंह, धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष श्रवण राय, ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, अर्चना सिंह, संजय झा, नितिन भट्ट, संजय त्यागी, वीरेंद्र हांसदा, मानस प्रसून, कन्हैया पांडेय, मिल्टन पार्थ सारथी, विक्रांत उपाध्याय, चंद्रशेखर मुन्ना, अमलेश सिंह, वनमाली दत्ता, वीरेंद्र कराटे आदि उपस्थित थे.
बैठक में मौजूद नहीं थे धनबाद विधायक समेत कई नेता
भाजपा धनबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत कई नेता मौजूद नहीं थे. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी गैरमौजूदगी को भी लेकर कहा जा रहा है कि सभी दिल्ली में बैठकर लॉबिंग कर रहे हैं. हालांकि अब तक धनबाद लोक सभा सीट की घोषणा नहीं की गयी है. संभवत: आठ या नौ मार्च को धनबाद, गिरिडीह व चतरा सीट की घोषणा की जायेगी.