बाबूलाल मरांडी ने सीएम को पत्र लिख किया आग्रह, कहा – सेवादूतों को दें दुगुना वेतन

सेवादूतों को दें दुगुना वेतन : बाबूलाल सीएम को पत्र लिख किया आग्रह धनबाद. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना से बचाव में जान जोखिम में डाल कर सेवा कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों का इस पूरी अवधि का वेतन दोगुना करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2020 1:16 AM

सेवादूतों को दें दुगुना वेतन : बाबूलाल सीएम को पत्र लिख किया आग्रह

धनबाद. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना से बचाव में जान जोखिम में डाल कर सेवा कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों का इस पूरी अवधि का वेतन दोगुना करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप अवगत हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना से राज्य का हर एक तबका प्रभावित है. इससे कोई अछूता नहीं है.

लेकिन संकट की घड़ी में लोगों की सेवा में जुटे सेवादूतों की भूमिका काफी बड़ी हो गई है. इन पर अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, जिसमें ये पूरी तत्परता व ईमानदारी से जुटे हुए हैं. इस काम में लगे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के साथ ही वे सभी पुलिसकर्मी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देने का काम कर रहे हैं, उनका कार्य नमन करने योग्य है. वेतन दोगुना करना एक प्रकार से इन सभी कर्मियों के लिए प्रोत्साहन व पुरस्कार स्वरूप होगा. कुछ राज्यों ने ऐसा कदम उठाया भी है.

Next Article

Exit mobile version