बच्चा सिंह पंचतत्व में विलीन, बनारस के मणिकर्णिका घाट पर भतीजे अभिषेक सिंह ने दी मुखाग्नि
धनबाद में होगा पूर्व मंत्री का श्राद्धकर्म
राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ बनारस में मणिकर्णिका घाट पर किया गया. भतीजा अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री के बड़े भाई व बलिया के पूर्व विधायक विक्रमा सिंह, भतीजा व पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह, आदर्श सिंह, जितेंद्र सिंह के अलावा जमसं (बच्चा गुट) के सुग्रीव सिंह, रामकृष्ण पाठक, पूर्व वार्ड पार्षद चंदन महतो, निरंजन, जयराम सहित कई नेता मौजूद थे. बलिया से भी बड़ी संख्या में शुभचिंतक व रिश्तेदार पहुंचे थे. बताते चलें कि पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का निधन सोमवार को धनबाद एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गयी. घर से सोमवार की रात उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. मंगलवार सुबह बनारस में अंतिम संस्कार किया गया. श्राद्धकर्म धनबाद में होगा.
आजसू ने पूर्व मंत्री के निधन पर जताया शोक :
आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने पूर्व नगर विकास मंत्री बच्चा सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि श्री सिंह हमेशा जनता खासकर मजदूर हित में संघर्ष करते रहे. उनके निधन से मजदूर जगत को भारी क्षति हुई है. जदयू के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा सिंह झारखंड के बहुत ही शानदार नेता थे. उन्होंने डोमिसाइल आंदोलन में पूरे झारखंड में अपनी सहभागिता निभायी थी. उनके निधन पर जदयू के वरिष्ठ नेता केबी सहाय, गुलाब महतो, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह, हाजी हसीब खान, प्रदेश सचिव राजू सिंह, मुन्ना सिन्हा, धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे ने भी शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है