dhanbad news : छह विधानसभा के 65 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 38 प्रत्याशी चौथे अंकों तक नहीं पहुंच पाये

धनबाद जिले के छह विधानसभा में कुल 79 प्रत्याशी मैदान में थे, 50 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले, धनबाद में बड़े दलों के बीच ही बंटा 80 फीसदी से अधिक मत

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:03 AM

धनबाद जिले के छह विधानसभा में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 65 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. 38 प्रत्याशियों के वोट एक हजार से भी कम रहे. 65 प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त हो गयी. इन 65 प्रत्याशियों में कुछ निर्दलीय, तो कुछ छोटे दल के प्रत्याशी थे. विधानसभा चुनाव में प्रावधान है कि विस क्षेत्र में जितने वोट हैं, उसका 1/6 वोट लाना अनिवार्य है, तभी जमानत राशि लौटेगी. विधानसभा चुनाव के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 25 हजार व एससी-एसटी के लिए 12500 रुपये जमानत राशि है. धनबाद विधानसभा में 18 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें भाजपा के राज सिन्हा ने जीत हासिल की. मात्र एक प्रत्याशी कांग्रेस के अजय दुबे ही अपनी जमानत बचा पाये. जेएलकेएम के सपन कुमार मोदक सहित 16 प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त हो गयी. 15 प्रत्याशी काे नोटा से कम व 11 प्रत्याशी को हजार से भी कम अंक मिले. इसी तरह झरिया विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से नौ की जमानत राशि जब्त हो गयी. सात प्रत्याशियों का वोट हजार से भी कम था. आठ प्रत्याशियों से नोटा आगे रहा. निरसा में नौ प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें सात की जमानत जब्त हो गयी. छह प्रत्याशी से नोटा आगे रहा. दो प्रत्याशियों का वोट हजार से भी कम रहा. सिंदरी विधानसभा में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. छह प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पायी. छह प्रत्याशी नोटा के 5366 वोट से पीछे रहे. इसमें दो प्रत्याशी चार अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. टुंडी विधानसभा में 19 प्रत्याशी मैदान में थे. 16 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी. नौ प्रत्याशियों का अंक हजार से भी कम रहा. नोटा से पांच प्रत्याशी पीछे रहे. बाघमारा विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 11 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया. 10 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट लाये. इसके अलावा सात प्रत्याशियों का वोट हजार भी नहीं पहुंच पाया.

भाजपा, इंडिया गठबंधन, जेएलकेएम प्रत्याशियों का ही दिखा प्रभाव :

धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले तथा जेएलकेएम के प्रत्याशियों के बीच ही ज्यादा मत बंटा. इनके अलावा दूसरे दलों का बहुत संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा.

13,59,661 लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग :

धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 13,59,661 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि यहां पर 20,81,742 मतदाता हैं. इसमें 10,74,583 पुरुष तथा 1007107 महिला एवं 52 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. धनबाद जिला में इंडिया गठबंधन, भाजपा व जेएलकेएम के प्रत्याशियों को 10,82,621 मत मिला. जबकि बसपा, सपा सहित अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 2.77,040 मत ही मिल पाया. इसमें महागठबंधन प्रत्याशियों को 5,35,044 मत मिला. जबकि भाजपा प्रत्याशियों को 5,86,416 मत मिले. पहली बार चुनावी राजनीति में उतरी जेएलकेएम का प्रदर्शन भी दो सीटों में काफी अच्छा रहा. यहां पार्टी को छह सीटों पर कुल 1,40,864 मत मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version