अकीदत के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज

मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:20 AM

धनबाद.

कोयलांचल के ईदगाहों व मस्जिदों में सोमवार को अकीदत के साथ ईद – उल – अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गयी. त्योहार को लेकर सुबह से ही मुस्लिम बहुल क्षेत्र में चहल पहल थी. सुबह सात बजे रेलवे ग्राउंड में जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद निजामुद्दीन ने बकरीद की नमाज अदा करायी और संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुर्बानी के त्योहार पर अपने अंदर के गलत विचारों व आदतों की कुर्बानी दें. अमन चैन से रहें. देश व परिवार की खुशहाली, समृद्धि के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगें. इधर नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कह बकरीद की बधाई थी. इस अवसर पर लोगों ने लच्छा का भी लुत्फ उठाया. ईदगाह मस्जिद नया बाजार में इमाम आमीरूद्दीन ने तय समय पर नमाज अदा करायी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्योहार सौहार्द से मनायें. मदनी मस्जिद शमशेर नगर में इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहकार आलम कासमी ने कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो. अमन चैन से रहें. इस अवसर पर कोयलांचल के सभी ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी.

बलिदान का पर्व है बकरीद :

बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने में मनाया जाता है. इसे हज का महीना भी कहा जाता है. पूरी दुनिया के मुस्लिम कौम के लोग सउदी अरब के मक्का शहर में हज के लिए एकत्रित होते हैं. इस दिन अपनी प्यारी चीज की कुर्बानी दी जाती है. इसे त्याग व बलिदान का पर्व कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version