बलियापुर बीडीओ ने तीन रोजगार सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण
बीडीओ ने तीन रोजगार सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण
बलियापुर
. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अपने कार्यालय कर्मियों के साथ पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में अबुआ आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त के भुगतान के लिए सभी पंचायत सचिवों को दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत जिओ टेग व दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया. मॉनीटरिंग एप के तहत सभी स्वीकृत एवं प्रथम भुगतान हो चुकी योजनाओं का शत प्रतिशत फोटो अपलोड सुनिश्चित करने को कहा गया. मनरेगा का मानव दिवस सृजन अबुआ आवास में डिमांड, बिरसा सिंचाई कूप योजना में डिमांड, पुरानी योजनाओं की पूर्णता, खेल मैदान की पूर्णता, आम बागवानी सत्यापन आदि की प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. असंतोषजनक प्रगति वाले दुधिया, भिखराजपुर व आमझर पंचायत के ग्राम-रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा गया. 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिवों को योजनाओं की स्वीकृति, चयन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में बीपीओ विशाल कुमार, मुखिया, पंचायत सचिव, जूनियर इंजीनियर व ग्राम-रोजगार सेवक आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है