बिरसा सिंचाई कूप योजना में शिथिलता पर 13 पंचायत सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण
बलियापुर बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठकप्रतिनिधि, बलियापुर
बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मानव दिवस सृजन का लक्ष्य प्राप्त होने के बावजूद कुछ पंचायतों में कार्य प्रगति शून्य पाया गया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कुल 354 कूप निर्माण किया जाना है, लेकिन कई पंचायतों में कार्य की गति धीमी है. इसको लेकर 13 पंचायतों के पंचायत सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने एक सप्ताह में कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान व पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी सहित योजनाओं के पूर्ण होने के उपरांत सॉफ्टवेयर में बंद करने का निर्देश दिया. आधार आधारित मजदूरी भुगतान के लिए सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर बैंक खाता से जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा के अलावा सभी पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.