24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर बीडीओ ने 13 पंचायत सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण

Balliapur BDO Rajesh Kumar Sinha held a review meeting of MNREGA schemes on Thursday in the Balliapur Block Office Auditorium. During this period, despite achieving the target of creation of man days for the financial year 2024-25, work progress was found to be zero in some panchayats.

बिरसा सिंचाई कूप योजना में शिथिलता पर 13 पंचायत सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण

बलियापुर बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक

प्रतिनिधि, बलियापुर

बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मानव दिवस सृजन का लक्ष्य प्राप्त होने के बावजूद कुछ पंचायतों में कार्य प्रगति शून्य पाया गया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कुल 354 कूप निर्माण किया जाना है, लेकिन कई पंचायतों में कार्य की गति धीमी है. इसको लेकर 13 पंचायतों के पंचायत सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने एक सप्ताह में कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान व पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी सहित योजनाओं के पूर्ण होने के उपरांत सॉफ्टवेयर में बंद करने का निर्देश दिया. आधार आधारित मजदूरी भुगतान के लिए सभी मनरेगा मजदूरों का आधार नंबर बैंक खाता से जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा के अलावा सभी पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.

आमटाल पंचायत में योजना को अपूर्ण देख भड़के बीडीओ

बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आमटाल पंचायत में अबुआ आवास तथा 15वें वित्त मद की योजनाओं का निरीक्षण किया. आमटाल पंचायत में अबुआ आवास के तहत 29 योजनाएं स्वीकृत है. सभी का काम शुरू हो गया है. उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव को सभी आवासों का तीन दिनों में जिओ टैग करने का निर्देश दिया. बांधकुली हरि मंदिर में पंसस मद से निर्माणाधीन पेवर ब्लॉक अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया. इसमें 85 प्रतिशत से अधिक भुगतान के बावजूद योजना अपूर्ण रहने तथा प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं करने पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी. लाभुक समिति को नोटिस करने के साथ-साथ योजना की जांच कराने की बात कही. अन्य दो योजनाओं से संबंधित संचिका पंजी और कैश बुक प्रखंड कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मुखिया संजय गोराईं, पंचायत सेवक, स्वयं सेवक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें