झरिया. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जियलगोड़ा में आयोजित अंडर 18 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बालिका विद्या मंदिर झरिया ने 390 रनों के विशाल अंतर से देव पब्लिक स्कूल को पराजित किया. बालिका विद्या मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 460 रनों का विशाल स्कोर बनाया. उसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल थे. पहला शतक समीर कुमार वर्मा ने 56 गेंद पर 23 चौकों के साथ 121 रन, दूसरा शतक शुभम प्रसाद ने 54 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के की मदद से 115 रन, तीसरा शतक अभिषेक कुमार 48 गेंदों पर 17 चौके और तीन छक्के लगाकर 102 रन बनाये. मिलन केसरी ने अंत में 28 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में भी बालिका विद्या मंदिर के खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 13.1 ओवर में मात्र 70 रन के स्कोर पर विपक्षी टीम को ऑल आउट कर बड़ी जीत हासिल कर ली. टीम के कप्तान ने 6 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट, जबकि आमिल अंसारी और सौरव चौधरी ने 2-2 विकेट लिये. टीम की इस शानदार जीत पर बालिका विद्या मंदिर के प्राचार्य, अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने टीम को बधाई दी. साथ ही, खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है